डायट
परिसर में चला मतदात जागरूकता अभियान, पहले मतदान फिर कोई काम, का लिया संकल्प-
स्वीप
अभियान के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पारिसर में शुक्रवार को मतदाता
जागरूकता क्रार्यक्रम आयोजित हुआ। डी0एल0एड
प्रतिशक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प
लिया। रंगोली और पोस्टर भी बनाए। मुख्य अतिथि सी0डी0ओ0 शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के
दौरान 19 मई को सजग और निडर होकर मतदान ओैर अपनी सरकार खुद चुने। उन लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें ,जो मतदाता होने के बाद भी मतदान में रूचि नही रखते। जिस प्रकार से किसी
बड़े कार्य को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता आवश्यक होती है, उसी प्रकार लोकतंत्र की स्थापना में शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेने का
आह्वान किया. जिनका नाम मतदान सूची मे है उनको मतदान के लिए प्रेरित करे,ताकि व मतदान से वंचित न रह जाये। इस दौरान बीटीसी एवं डीएलएड प्रशिक्षु
और शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षुओं ने मानव श्रृखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान
की शपथ ली।
इससे पूर्व सीडीओ ने माँ सरस्वती के चैत्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत
गीत व मतदान जागारूकता से संबाधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किय गए। इस दौरान डायट
प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, आरओ एवं उपजिलाधिकारी
रामभवन, बीएसए ओम प्रकाश यादव, पी के शर्मा, बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी, स्वीप संयोजंक आशुतोष नाथ तिवारी ,शिखर शिवम्
त्रिपाठी ,संदीप चतुर्वेदी,धर्मेन्द्र
पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।