स्प्रिंगर डीएलएड उसरा बाजार में चलाया गया मतादाता जागरूकता अभियान

मतदाताओ की जागरूक करने के लिए गुरूवार
को स्प्रिंगर डीएलएड विद्यालय में मतदाता
जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत रंगोली,पोस्टर और
संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उत्कृष्ट प्रस्तुति
पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य राजेन्द्र
प्रसाद यादव और बी0एस0ए ओ0पी0यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि मतदान की
महत्ता को समझते हुए आप सभी लोग 19 मई को होने
वाले मतदान के दिन स्वयं तो मताधिकार का प्रयोग करे,साथ ही
ऐसे लोगो को भी जागरूक करे,जो वोट देने नही जाते हैं। आप सभी बिना प्रलोभन
या भय के मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करने को प्रेरित करें। उन्होने
कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी वयस्क नागरिक मतदान से वचित न रहे।
जिनका नाम मतदाता सूची में नही है, उनका नाम मतदाता सूची में
अवश्य जोड़ा जाये .कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी आशुतोष
नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी,प्रवक्ता
सत्येन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।