Sunday, November 21, 2021

मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज
बैतालपुर ब्लाक में ब्लॉक संसाधन केंद्र अवरा चौरी पर स्थित कंपोजिट विद्यालय अवरा चौरी के छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं पोस्टर  बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात कही। रिया, कौशल, शोएब, तन्नू, अंजली, तन्नू गुप्ता ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमा त्रिपाठी ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान का महत्त्व बताते हुए आगामी विशेष पुनरीक्षण तिथि 27 नंबर को सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने बूथ पर जा कर अपना नाम मतदातन सूची में जांचने एवं नाम होने की स्थिति में नाम जुड़वाने की बात कही। स्वीप बेसिक के नोडल डॉक्टर आलोक पांडेय ने जनपद में चलाए जा रहे मतदातन जागरूकता संबंधी अभियान जानकारी देते हुए बताया कि एक सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी आवश्यक है। 

इस अवसर पर वन्दना राय, कविता कुशवाहा, सुमन राव, संगीता गुप्ता,श्रीराम यादव,रितु,समेत समस्त स्टाफ के मेंबर एवं अभिभावगण उपस्थित रहे।