Thursday, January 25, 2024

मताधिकार के प्रयोग से ही जीवंत होता है लोकतंत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को जीआईसी परिसर में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र जीवंत होता है। डीएम ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। डीएम ने लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई और लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय प्रलोभन के योग्य प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित भी किया। कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य होते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इतिहास एवं भूमिका पर भी प्रकाश डाला। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पहले डीएम और एसपी संकल्प शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डीएम आवास, बस स्टेशन, सीएमओ कार्यालय से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी पहुंची। रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम विपिन द्विवेदी, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली निकाल किया गया जागरूक फोटो समाचार-23डीईओ 135, 136, 137 तहसील परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित, लिया जागरूकता की शपथ संवाद न्यूज एजेंसी बरहज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छात्रों ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। बीआरडीबीडी पीजी काॅलेज आश्रम गेट से अनंत पीठ के पीठाधीश्वर आंजनेय दास और एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों और वार्डों के गली-कूचों से होकर तहसील पहुंची। रैली में शामिल छात्र मम्मी-पापा मत घबराना, वोट देने जरूर जाना, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगाते चल रहे थे। जागरूकता रैली में नगर के पीजी काॅलेज के अलावा महिला महाविद्यालय, एसके इंटर काॅलेज, जेनिथ पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि स्कूलों के छात्र शामिल रहे। इस दौरान सभी ने तहसील में शपथ ली। वहीं छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, व्याख्यान, नृत्य आदि के जरिए लोगों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रमेश गुप्त, रवींद्र मौर्य, इंस्पेक्टर राहुल सिंह, प्रेमशंकर पाठक, श्रवण सिंह, बार संघ अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, उदयराज चौरसिया, ताकरेश्वर नाथ तिवारी, परशुराम पांडेय, दीपक जायसवाल, शंभूदयाल आदि मौजूद रहे।