Monday, April 8, 2024
खंडविकास अधिकारी आनंद प्रकाश एवम् खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने को चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
विकासखंड भागलपुर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ आज उन पर स्वीप योजना केअंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय इशारु में मतदाता जागरुकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र- छात्राओं एवम शिक्षकों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर ,स्लोगन ,बैनर के माध्यम से अपने अभिभावको एवं ग्राम वासियों को जागरुक किया। कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी ने मतदान के महत्त्व के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम में खंडशिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। जिसमें छात्रों के अतिरिक्त उनके माता-पिता ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्रीअमित शर्मा, स्वीप नोडल राजन वर्मा, वसंत कुमार, आशा पांडे,समस्त विद्यालय के कर्मचारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवम् ग्रामवासी उपस्थित रहे।