मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 9/4/2023 को स्वीप योजना के निर्देशन में उच्च प्राथमिक
विद्यालय चकमाधो उर्फ मठिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता शपथ खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना सतीश द्विवेदी व एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी जी द्वारा दिलाया गया ।उक्त अवसर पर बीडीओ रामपुर सतीश द्विवेदी ने कहा कि मतदान में भागीदारी हर नागरिक का मूल कर्तव्य है जिसे हमे बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए । हमारा एक वोट सरकार के निर्माण में हमारी भागीदारी को सुनिश्चित करता है । अतः हमसबका यह प्रयास होना चाहिए कि लोकसभा चुनाव 2024 में हम अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराएं व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं । कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक संदीप कुमार द्विवेदी जी द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अकरम सिद्दीकी, पंचायत सहायक जुली सिंह ,अभिराम मणि, दीपक मिश्रा, अश्विनी कुमार,प्रियंबदा, प्रिया मणि, नुसरत जहां,कुसुम सिंह,माधुरी सिंह,सुशीला,ठागी, किष्मावती, रौनक,विश्वनाथ राजभर,बेचन राजभर,विजय बहादुर सिंह आदि गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे ।