पिछले लोकसभा चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम था, वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष स्विप कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया के निर्देश के क्रम में आज नोडल अधिकारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री महेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखाना, डुमरी, देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रंगोली, पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया। मुख्य वक्ता राजकीय इण्टर कालेज देवरिया के प्रवक्ता गोविंद सिंह तथा अशोक इण्टर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता कुंवर शैलेन्द्र कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह आदि रहे। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील के साथ शपथ ग्रहण कराया। उन्होंने इस भयंकर गर्मी में छात्र, छात्राओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में डुमरी के पूर्व प्रधान छट्ठू प्रसाद, मथुरा छापर के प्रधान अजय कुमार सिंह,जे डी ए स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील यादव, प्रधानाचार्य दीनदयाल यादव, परशुराम तिवारी, उषा तिवारी, महेन्द्र प्रसाद, शाहिद अहमद, अजीत कुमार, राजेश कुमार, नरेशपाल सिंह, शिवप्रताप सिंह, संदीप सिंह, संगीता देवी, पुनीत कुमार,शिवमहेश, सीमा पाठक, स्मिता गुप्ता,अंकुर त्रिपाठी, दिलीप कुमार यादव, रामानंद भारती, गौरव जायसवाल, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, राजेश सिंह, परमात्मा शरण सिंह, अंजना मिश्रा, मीना सिंह, सुमन सिंह, संजीव सिंह,हरिकेश्वर सिंह, श्रीकृष्ण कुशवाहा, रवीन्द्र पासवान, जहरुद्दीन अली, अमित कुमार सिंह, पवन कुमार जायसवाल, अरविन्द सिंह सहित सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।