Tuesday, April 2, 2019

5 अप्रैल तक हर हाल में गठित हो चुनाव पाठशाला- मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश


लोकतंत्र में मतदान के महत्व बताने के लिए अब प्रत्येक बूथ पर चुनावी पाठशाला का आयोजन
किया जाएगा। पांच अप्रैल तक चुनाव पाठशाला का गठन कर लेना है। इसके लिए सीडीओ ने बाकायदा आदेश जारी किया हैं। बीएलओ चुनाव पाठशाला के नोडल होगे।चुनाव पाठशाला में स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को लोकतत्र के महत्व के साथ ही ईवीएम में माक पोल ,मतदाता बनने की प्रक्रिया व मतदान के तरीके बताए जाएंगे। चुनावी पाठशाला का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल के सभी बूथों पर  होगा। लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढाने के साथ ही लोकतंत्र में मतदान की अहमियत की जानकारी दी जाएगी। जन जागरूकता को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ पर गठित चुनाव नोडल संबधित बूथ के बीएलओ होगें। सीडीओ ने पांच अप्रैल तक जिले के सभी बूथों पर चुनाव पाठशाला गाठित टीम में बूथ से संबंधित  स्कूलों के 14 से 17 साल के सात भावी मतदाना,चार दिव्यांग मतदाता ,18से19 बर्ष की आठ युवा महिला मतदाता,आठ वरिष्ठ मतदाता, चौदह वर्ष के नीचे  के सात छात्र व छह विशिष्ठ सदस्य शामिल होंगे ।
चुनाव पाठशाला का गठन हर हाल में 5 अप्रैल तक कर इसकी सूची बीआरसी को उपलब्ध करा देना हैं। 8 अप्रैल को सभी बूथों पर चुनाव पाठशाला का व्यापाक तौर पर आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदान में बढचढ़कर हिस्सा लेने के साथ मतदाताओ को लोकतंत्र में वोट का महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके बाद चुनाव पाठशाला की टीम में शामिल सदस्य आसपास के वोटरों को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाता बनने ,वीवीपैट, वोटिग मशीन व मतदान से जुड़ी सभी प्रकार की जानकरी लोगों को देगें। इससे मतदान की जागरूकता तो बढेगी ही लोग अपने वोट की अहमियत भी समझेंगे।