दिनांक 31 मार्च 2019 को जीआईसी देवरिया व पाॅलीटेक्निक काॅलेज में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ .राजकीय इंटर काॅलेज देवरिया में आयोजित मतदाता जागरूकता(स्वीप) कार्यक्रम के दौरान मतदाता गीत के लांच के अवसर पर सीडीओ शिवशरणप्पा ने कहा कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है। इसे घ्येय मानकर 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका एक-एक वोट देश की तरक्की में भागीदारी होगा। सीडीओ ने कहा कि जब शपथ लेगें कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे,
तो यह संभव है कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। जो शपथ ली है, उस पर आज से ही अमल करना होगा। परिचितों को बतायें कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नही जुड़ा है तो नाम जुडवा ले। जिसका नाम मतदाता सूची में है,वह मतदान के दिन अपने मतधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस कार्य में आप सभी जितनी अधिक रूचि लेगें, उतनी ही सफलता मिलेगी । मतदाता जागरूकता के करीब चार मिनट के इस वीडीयो गीत को शनिवार को लांच किया गया। गीत में शहर से गांव तक जिले के विभिन्न पहलुओं को समेटते हुए अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए लोेगों को प्ररित किया है। मतदान जरूरी है, शीर्षक वाले इस गीत में स्वर सोमित और माही शर्मा ने दी है। छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया । विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, डीआईओएस शिवचन्द्र राम,जीआईसी,पी0 के0 शर्मा आदि ने शत- प्रतिशत मतदान कराने पर जोर दिया।
राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज देवरिया मे शनिवार की सुबह स्वीप कार्यक्रम र्हुआ इसमें छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित लोकगीत, नृत्य नाटय नुक्कड़ नाटक,भाषण लधु नाटिका का मंचन किया। पालीटेक्निक के छात्र छात्रों ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया . इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पालीटेक्निक के विभिन्न छात्रों को सम्मानित किया इस अवसर पर स्वीप के संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी ,शिखर शिवम त्रिपाठी,राजकीय पालीटेक्निक देवरिया के प्रधानाचार्य जीवी0 सिंह, डाईट प्रवक्ता सत्येन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ .राजकीय इंटर काॅलेज देवरिया में आयोजित मतदाता जागरूकता(स्वीप) कार्यक्रम के दौरान मतदाता गीत के लांच के अवसर पर सीडीओ शिवशरणप्पा ने कहा कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है। इसे घ्येय मानकर 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका एक-एक वोट देश की तरक्की में भागीदारी होगा। सीडीओ ने कहा कि जब शपथ लेगें कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे,
तो यह संभव है कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। जो शपथ ली है, उस पर आज से ही अमल करना होगा। परिचितों को बतायें कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नही जुड़ा है तो नाम जुडवा ले। जिसका नाम मतदाता सूची में है,वह मतदान के दिन अपने मतधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस कार्य में आप सभी जितनी अधिक रूचि लेगें, उतनी ही सफलता मिलेगी । मतदाता जागरूकता के करीब चार मिनट के इस वीडीयो गीत को शनिवार को लांच किया गया। गीत में शहर से गांव तक जिले के विभिन्न पहलुओं को समेटते हुए अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए लोेगों को प्ररित किया है। मतदान जरूरी है, शीर्षक वाले इस गीत में स्वर सोमित और माही शर्मा ने दी है। छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया । विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, डीआईओएस शिवचन्द्र राम,जीआईसी,पी0 के0 शर्मा आदि ने शत- प्रतिशत मतदान कराने पर जोर दिया।
राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज देवरिया मे शनिवार की सुबह स्वीप कार्यक्रम र्हुआ इसमें छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित लोकगीत, नृत्य नाटय नुक्कड़ नाटक,भाषण लधु नाटिका का मंचन किया। पालीटेक्निक के छात्र छात्रों ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया . इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पालीटेक्निक के विभिन्न छात्रों को सम्मानित किया इस अवसर पर स्वीप के संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी ,शिखर शिवम त्रिपाठी,राजकीय पालीटेक्निक देवरिया के प्रधानाचार्य जीवी0 सिंह, डाईट प्रवक्ता सत्येन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।