चन्द्रावती देवी इंटर काॅलेज में आयोजित लोकतंत्र की पाठशाला ने ली लोगों को जागरूक करने की शपथ
देवरिया ब्लाक के चन्द्रावती देवी इंटर कालेज सरौरा में सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अपराजिता अभियान के तहत लोकतंत्र की पाठशाला का आयोजन हुआ। इसमें लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने माता-पिता,भाई-बहन और आस पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ भी ली। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन है। लोकतंत्र में मतदान का रिश्ता व्यक्ति और देश की तरक्की से है। हमें हर जरूरी काम छोड़कर मतदान करना चाहिए। जिसका नाम वोटर लिस्ट में नही है, वह फाॅर्म छह भरकर बीएलओ के माध्यम से जुड़वा लें। जिले में लोकसभा चुनाव 19 मई को हैं। हम सभी को उस दिन पहले मतदान,फिर जलपान का संकल्प लेना होगा। विशिष्ट अतिथि जी0आई0सी0 के प्राधानाचार्य पीके शर्मा ने कहा कि बच्चे रैली निकालकर लोगों को जागरूक करें। करौदी चैकी प्रभारी ब्जेश दुबे ने कहा कि जाति और धर्म के बंधनो से मुक्त होकर सफल लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दे। हमें ईमादार और कर्मठ नेता का चुनाव करना चाहिए। संचालन अध्यापक अंबरीय शुक्ला ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अमरेंद्र प्रताप शाही धर्मेन्द्र शाही,विपीन सिहं,चन्द्रभूषण यादव, रविन्द्र सैनी,सतेंद्र कुशवाहा, भूपेंद्र प्रताप शाही, रामइकबाल सिहं, सत्य प्रकाश मिश्र,कंचन वर्मा और दुर्गेश सिंह आदि मौजुद रहे। समारोह में शामिल छात्रा नेहा गुप्ता ने बातचीत में कहा कि हमें,खुद मतदान करने के साथ ही घर और आसपास के लोगों को प्रेरित करना चाहिए। श्रेया मिश्रा ने कहा देश के विकास के लिए मतदान जरूरी है। 18 बर्ष से उपर के हर नागरिक कोे मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सुधा यादव ने कहा कि चुनाब में आधी आबादी की भूमिका अहम हैं। हमें सोच समझकर ईमानदारी और कर्मठ उम्मीदवार को वोट देना चाहिए। अर्चना यादव ने कहा हमें खुद मतदान करने के साथ ही औरों को भी जागरूक करना चाहिए।
