Thursday, April 4, 2019

नाटक और स्लोगन से मतदान की अलख जगाई

बनकटा विकास खंड के ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल
के डीएलएड प्र्रशिक्षुओं ने मतबूत लोकतंत्र के लिए रैली निकाल  कर लोगों को मतदान केे लिए जागरूक किया। रैली की रवानगी प्रबंधक डाॅ0 केके सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डीएलएड विद्यार्थी हाथों में मतदाता जागरूकता का लिखा स्लोगन व बोर्ड लेकर नारे लगाते हुए बनकटा ब्लाक इंगुरी सराय होते बनकटा बाजार पहुचें। जहां दुर्गा मन्दिर परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर  केजीएमयू लखनऊ के पूर्व कुलपति डाॅ0 केएम सिंह ने कहा प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि बूथ पर जाकर मतदान करें। प्राचार्य नवीन सिंह बघेल स्वप्निल शाही, सगीना अंसारी कमल सिंह धनंजय सिंह मनीषा भास्कर रेनू आर्पिता आदि मौजुद रहे।