Friday, April 5, 2019

अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबको मतदान कराएंगे; सीडीओ

लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए मतदाता  जागरूकता  कार्यक्रम यानी स्वीप
के तहत शुक्रवार को दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम अयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने छात्राओं और शिक्षकों को मतदान के लिए शपथ दिलाते हुए कहा कि अपना कर्तव्य निभाना है, सबको मतदान कराना है। उन्होने छात्रों को अपने  पास-पड़ोस में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का आहवान किया। सीडीओ ने कहा कि जो छात्राएं 18 वर्ष ककी आयु पूर्ण कर चुकी है,वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा लें, ताकि 19 मई को होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग कर संके। कार्यक्रम में स्लोगन आदि प्रतियोगतिएं आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने भिन्न- भिन्न स्लोगन तैयार किया। इसमें अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार है, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है, 18 वर्ष पूरी है, मत देना जरूरी है हम अपना कर्तब्य निभाएंगे सबकी मतदान कराएंगें। हस्ताक्षर अभियान और रंगोली प्र्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम  को एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र, डीआइओएस शिवचन्द्र राम, जी आइसी के प्रधानाचार्य पीके शर्मा ने संबोधित किया । शीतल वर्मा, आकृति,माया,एवं दीपांगी ने नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान प्राचार्य अंजलिका निगम, स्वीप संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम्त्रि पाठी,सीडीओ कार्यालय से स्वीप प्रभारी मृणाल मिश्रा, रीना सिंह हामिद हाशमी, परमात्मा प्रसाद आदि मौजुद रहे।