स्वीप योजना के तहत मतदाता सााक्षारता एवं (ईएलसी) हेतु पोलिंग स्टेशन स्थल पर चुनाव पाठशाला के गठन
एवं उनकी गतिविधियों को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने बूथ वाले निर्धारति स्थान पर पाठशाला संबंधी गतिविधियों को सुनिश्चित करायेगें। 8 अप्रैल को चुनाव पाठशाला का आयोजन होगा। जिससें कि 19 मई को मतदान दिवस मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने के साथ-साथ औरों को जागरूक कर सकें।
सीडीओ/ प्रभारी अधिकारी (स्वीप) शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी पोलिंग स्टेशन पर गठित चुनाव पाठशाला द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन हेतु संबंधितो को निर्देशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर गठित चुनाव पाठशाला एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु टीम गठित कर दी गयी है। जिसमें तहसील स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष तथा विकास खण्ड स्तर पर बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ, व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदस्य होगें। जिनके द्वारा चुनाव पाठशाला पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर अपनी आख्या मुझे उपलब्ध करायेंगे। चुनाव पाठशाला हेतु संबधित बीएललोे नोडल के रूप् में कार्य करेगें। साथ ही बूथ जागरूक समूह को चुनाव पाठशाला में कार्य मर्ज कर दिया जायेगां उन्होने बताया कि चुनाव पाठशाला में 14 से 17 वर्ष के आयु समूह के भावी मतदाता जो स्कूल छोड चुके है, 18-19 वर्ष की नये उम्र के नये मतदाता महिलायें,वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति ,14 वर्ष से कम उम्र के वच्चे तथा अन्य विशिष्ठ समूह सम्मिलित किये जायेगे। सीडीओ ने वताया कि चुनाव पाठशाला का मुख्य उददेश्य लक्षित आबादी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के माघ्यम से मतदाता रजिस्ट्रीकीरण, निर्वाचन प्राक्रिया,लक्षित जन को उनके मत का मूल्य समझाने, मताधिकार का प्रयोग करने, विश्वसनीयता नैतिक ढ़ग से करने में उनकी सहायता तथा ईवीएम, वी वी पैट की जानकारी उसका प्रयोग एवं निर्वाचन प्रक्रिया की अखण्डता एवं ईवीएम की सुदृढ़ता के बारे में शिक्षित किया जायेगा। उन्होने बताया कि चुनाव पाठशाला हेतु संबंधित बूथ वाले विद्यालय को ही पाठशाला के रूप् में विकसित किया जायेगां पाठशाला संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा की जायेगी तथा उक्त पाठशाला संचालन में प्रशिक्षक अपना योगदान देगें। पाठशाला का आयोजन माह में दो बार एवं चुनाव नजदीक आने पर और अधिक बार किया जायेगा, इसके लिए माह का पहला शनिवार नियत है, तथा कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 01 बजे से 04 बजे के मघ्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर के निर्देशन में प्रथम चुनाव पाठशाला संबंधित कार्यक्रम 08 अप्रैल को जनपद के सभी पोलिंग स्टेशन (मतदान केन्द्र) पर आयोजित किया जायेगा। जिम्मेदार इसका अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी पात्र व्यक्ति अभी भी मतदाता नहीं बन पाया है, वे निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें। उन्होंनं कहा कि इस कार्य में शिथिलता क्षम्य नही होगी।
एवं उनकी गतिविधियों को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने बूथ वाले निर्धारति स्थान पर पाठशाला संबंधी गतिविधियों को सुनिश्चित करायेगें। 8 अप्रैल को चुनाव पाठशाला का आयोजन होगा। जिससें कि 19 मई को मतदान दिवस मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने के साथ-साथ औरों को जागरूक कर सकें।
सीडीओ/ प्रभारी अधिकारी (स्वीप) शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी पोलिंग स्टेशन पर गठित चुनाव पाठशाला द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन हेतु संबंधितो को निर्देशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर गठित चुनाव पाठशाला एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु टीम गठित कर दी गयी है। जिसमें तहसील स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष तथा विकास खण्ड स्तर पर बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ, व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सदस्य होगें। जिनके द्वारा चुनाव पाठशाला पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर अपनी आख्या मुझे उपलब्ध करायेंगे। चुनाव पाठशाला हेतु संबधित बीएललोे नोडल के रूप् में कार्य करेगें। साथ ही बूथ जागरूक समूह को चुनाव पाठशाला में कार्य मर्ज कर दिया जायेगां उन्होने बताया कि चुनाव पाठशाला में 14 से 17 वर्ष के आयु समूह के भावी मतदाता जो स्कूल छोड चुके है, 18-19 वर्ष की नये उम्र के नये मतदाता महिलायें,वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति ,14 वर्ष से कम उम्र के वच्चे तथा अन्य विशिष्ठ समूह सम्मिलित किये जायेगे। सीडीओ ने वताया कि चुनाव पाठशाला का मुख्य उददेश्य लक्षित आबादी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के माघ्यम से मतदाता रजिस्ट्रीकीरण, निर्वाचन प्राक्रिया,लक्षित जन को उनके मत का मूल्य समझाने, मताधिकार का प्रयोग करने, विश्वसनीयता नैतिक ढ़ग से करने में उनकी सहायता तथा ईवीएम, वी वी पैट की जानकारी उसका प्रयोग एवं निर्वाचन प्रक्रिया की अखण्डता एवं ईवीएम की सुदृढ़ता के बारे में शिक्षित किया जायेगा। उन्होने बताया कि चुनाव पाठशाला हेतु संबंधित बूथ वाले विद्यालय को ही पाठशाला के रूप् में विकसित किया जायेगां पाठशाला संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा की जायेगी तथा उक्त पाठशाला संचालन में प्रशिक्षक अपना योगदान देगें। पाठशाला का आयोजन माह में दो बार एवं चुनाव नजदीक आने पर और अधिक बार किया जायेगा, इसके लिए माह का पहला शनिवार नियत है, तथा कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 01 बजे से 04 बजे के मघ्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर के निर्देशन में प्रथम चुनाव पाठशाला संबंधित कार्यक्रम 08 अप्रैल को जनपद के सभी पोलिंग स्टेशन (मतदान केन्द्र) पर आयोजित किया जायेगा। जिम्मेदार इसका अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी पात्र व्यक्ति अभी भी मतदाता नहीं बन पाया है, वे निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें। उन्होंनं कहा कि इस कार्य में शिथिलता क्षम्य नही होगी।