Tuesday, April 9, 2019

मतदान का प्रतिशत बढा़ने केे लिए 2629 बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन

जिले में मतदान का प्रतिशत बढा़ने केे लिए 2629 बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन सोमवार को
हुआ। शिक्षकों ने मतदान का महत्त बताते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक किया। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन के नेतृत्व में बूथों पर कार्यक्रम का  आयोजन किया जा रहा हैं। प्राथमिक विद्यालय पचैहां में सोमवार को मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गयी। गांव में निकले छात्रों एवं शिक्षकों ने मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके पूर्व चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय विकास खण्ड प्राथमिक विद्यालय, पचैहां में निकाली मतदान जागरूकता की रैली को प्रधानाध्यापक विक्रम प्रताप राव ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बैनर-पोस्टर के साथ छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया। कतारबद्ध होकर गांव में निकले छात्रों ने मतदान सम्बन्धित नारा लगाया। वहीं, शिक्षकों ने ग्रामिण से मुलाकात कर चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की। इस दौरान शिक्षक रवीन्द्र प्रसाद पाल, रचना सिंह खरवार, दुर्गावाती मिश्रा अन्य विद्यालयों में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।