Tuesday, April 23, 2019

ब्लाक संसाधन केंद्र देसही देवरिया में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ।
देसही देवरिया आज ब्लॉक संसाधन केंद्र देसही देवरिया के प्रांगण से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली से हुआ। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद्र मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अरविंद कुमार पाठक ने इस रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया रैली देसही चौराहे पर होते हुए पूरे देसही देवरिया गांव का भ्रमण किया । तत्पश्चात देसही चौराहे पर निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया ।मतदान दिवस 19 मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामीणों ,बच्चों, व अध्यापकों को मतदाता शपथ कराया गया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय
देसही देवरिया के बच्चों मेहंदी कार्यक्रम ,स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता प्रतिभाग किया ,तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।स्वीप कार्यक्रम के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी व जिला स्काऊट मास्टर संजय मिश्रा व अथितियों के द्वारा ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन करवाया गया। इस रैली को सफल बनाने में सहसमन्वय छेदी लाल यादव ,आनन्द प्रसाद, अनिता, ब्लाक व्यायाम शिक्षक देवानन्द भारती, अश्वनी शर्मा ,अख्तर अली विवेक पाण्डे बदरे आलम इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।