विकास खंड स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को मताधिकार
प्रयोग
के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली ,रैली, के साथ ही मतदान के लिए
शपथ दिलाया गया. इसमें समूहों की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
भारत निर्वाचन आयोग
के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनपद के
समस्त 16 ब्लाकों पर 4100 महिला समूहों की 41 हजार महिलाओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया. इस दौरान सदर विकास
खंड परिसर में जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी
(स्वीप) शिव शरणप्पा जीएन ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जनपद का
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है .
इसके पश्चात् उन्होंने सद्र विकास खंड परिसर से स्वयं सहायता समूह की 200 महिला सदस्यों की रैली को हरी
झड़ी दिखाकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना किया .इसमें महिलाएं मतदाता जागरूकता के लिए
लोगो को नारों के माध्यम से जागरूक कर रही थी . कलेक्ट्रेट परिसर में महिला
सदस्यों को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने
अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाया .मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समस्त विकास खंड में खंड विकास अधिकारीयों की देख रेख में संपन्न हुआ .