Saturday, April 13, 2019

बसों से गोरखपुर रवाना हुए स्वीप कार्यकर्ता

बसों से गोरखपुर रवाना हुए स्वीप कार्यकर्ता जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान में शामिल 160 कार्यकार्ताओं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक में शामिल होने के लिए गोरखपुर भेजा गया। चार बसों में सवार होकर कार्यकर्ता गोरखपुर रवाना हुए। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कलेक्ट्रेट से 160 सदस्यों को चार बसों में गोरखपुर के लिए रवाना किया। यह सभी कार्यकर्ता विभिन्न संगठनों के सदस्य और छात्र - छात्राएं है इन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू की अघ्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करना है। सीडीओ ने बताया कि बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी दिवसों में होने वाले कार्यक्रमों के संवंध में भी अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर के दिशा निर्देशन में इस समय जिले में निर्भिक होकर शत प्रतिशत मतदान का अभियान चलाया जा रहा है।