निकाली। रैली के बाद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कैंपेन, रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया।
छात्र- छात्राओं को डायट प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। सुबाह से ही बीआरसी परिसर में ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयां से एक अध्यापक अपनी बाइक के साथ जुटने शुरू हो गए। बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी व बीडीओ अनित कुमार ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। नारा लगाते निकले शिक्षक रामपुर कारखाना और डुमरी होते हुए डायट परिसर में पहंचे। प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री त्रिपाठी एबीआरसी अबीदुल्लाह, सिद्विकी व सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कराई। सिरसिया प्राथमिक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पोखरभिण्डा लाला जूनियर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राय के साथ काजल, आंचल व अन्नू ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक बेलवनिया के वच्चों ने समूह नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान एबीआरसी गिरीश कुशवाह ,संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
मेंहदी मे गौरा प्राथमिक तो रंगोली में गौरा जूनियर रहा विजेताः
रैली के बाद हुई मेहंदी प्रतियोगिता में प्राथमिक गौरा प्रथम, जूनियर गौरा द्वितीय पोस्टर में प्राथमिक पोखरभिण्डा प्रथम नोनियाछापर द्वितीय रहे।
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में गौरा जूनियर के बच्चे प्रथम, प्राथमिक बनकठ बहादूरपुर के द्वितीय स्थान पर रहे। हस्ताक्षर कैंपेन में उमड़ी भीड़ः
मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हे 19 मई को मतदान करने के लिए हस्ताक्षर करा कर शपथ दिखाई गई।
डॉयट प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद व बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी संग रैली में आए समस्त शिक्षकों और अभिभावकों ने हस्ताक्षार किया।
इंटर कॉलेज से निकाली मतदाता जागरूकता रैलीः अशोक इंटर मीडिएट कॉलेज रामपूर कारखाना क प्रधानाचार्य डीएन तिवारी व प्रबंधक सत्येन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाई। रैली में शिक्षकों अभिभावक व छात्र-छात्राएं पहले मतदान फिर कोई काम का नारा लगाते डुमरी, देवरिया कसया मार्ग होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहंचे। इस दौरान चन्द्रभान जायसवाल शाहिद अहमद, रमेश सिंह, राजेश सिंह, जहरूद्वीन, रवि पासवान, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।