जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज देवरिया सदर ब्लाक के संबंध लान में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम एसएमसी के सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं अभिभावक गण, प्रधानाध्यापक के उन्मुखीकरण कार्यशाला के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विजय नारायण पाल त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हम सभी की मतदान प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है अतः हम सभी इस बात का प्रण ले की शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेषकर दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को मतदाता बूथ तक लाने की बात कही। इस अवसर पर डीसी सामुदायिक शिक्षा आलोक कुमार पांडे ने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से ग्राम प्रधान एवं अन्य एसएमसी सदस्य गांव में जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, अवधेश कुमार गुप्ता ब्लॉक स्वीप नोडल आशीष शुक्ला व अन्य अध्यापक,अभिभावक, ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।