Wednesday, December 15, 2021
रुद्रपुर में आयोजित की गई अध्यक्ष, सचिव, एवं ग्राम प्रधान के ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला
जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रपुर पर एक दिवसीय प्रबंध समिति संगोष्ठी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती जया राय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार उपाध्याय,विशिष्ट अतिथि डाइट मेंटर श्री हरेंद्र राय उपस्थित रहे। श्री हरेंद्र राय द्वारा कायाकल्प,शारदा कार्यक्रम,ड्रॉप आउट,आउट ऑफ स्कूल विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। ग्राम प्रधान व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति को उनके अधिकारों तथा कर्तव्य के बारे में बताया गया। रुद्रपुर के स्वीप नोडल श्री घनश्याम त्रिपाठी ने उपस्थित जन समूह को मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी तथा मतदाता शपथ दिलाई।स्काउट गाइड के तत्वाधान में प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिंह ने छात्राओं से मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोलीओं का निर्माण कराया तथा स्काउट परेड कराई। कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्री नर्वदेश्वर मणि ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अनेक गांव के प्रधान तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।