ब्लाक संसाधन केंद्र रामपुर कारखाना में आयोजित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सचिव, एवं ग्राम प्रधान के ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय जी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित स्लोगन का प्रदर्शन किया गया एवं उपस्थित समस्त जनसमुदाय को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने ग्राम प्रधानो,एस० एम० सी० के अध्यक्ष एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन के माध्यम से गांव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प को पूर्ण करने का कार्य करना है। इस अवसर पर स्वीप नोडल श्रीराम गुप्ता एवं शिक्षक अरविन्द राय द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि निर्भय राय, विजयशंकर यादव, गिरीश चन्द कुशवाहा, राघवेन्द्र शर्मा, अशोक कुमार साहनी, भोला चौधरी, मु• फाजिल वारसी, सोनू विश्वकर्मा, जावेद, अहमद,दयाशंकर सहित ब्लाक के ग्राम प्रधान गण, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव गण उपस्थित रहें ।
आज जनपद देवरिया के समस्त ब्लाक के सभी बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। जहाँ लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए आगामी चुनाव में निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।