Wednesday, December 8, 2021

स्काउट गाइड ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 

जनपद में मतदातन जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौली राज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली में समस्त स्काउट गाइड,शिक्षक,ए आर पी एवं मझौली राज के सम्मानित अभिभावक उपस्थित होकर मतदान हेतु शपथ लिए और आगामी चुनाव में अपने मतों के प्रयोग हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड से गुड़िया,साहिबा,पलक,प्रिया,रूबी,नैना, सोना,सोनम तथा गाइड कैप्टन दुर्गावती गुप्ता टीम प्रभारी दिनेश कुमार सम्मलित रहे। जिला स्काउट गाइड श्री संजय मिश्रा ने स्काउट गाइड के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनावों तक मतदाता प्रतिशत बढाने एवं एथिकल वोटिंग के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रत्येक ब्लाक में स्काउट गाइड के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    कार्यक्रम में एजाज अहमद अनिल कुमार, अवधेश कुमार तिवारी, राकेश चंद्र,तैयब अली सहायक अध्यापक श्रीमती संध्या देवी,सीमा वर्मा, यादव, यासमीन जहां,ए आर पी बृजेश कुमार गौड़ विजय शंकर सिंह पदमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।