Monday, December 6, 2021

बैतालपुर ब्लाक में मतदाता जागरूकता अभियान

मुख्य विकास अधिकारी / स्वीप नोडल  रवीन्द्र  कुमार के निर्देशन में जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा
रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड बैतालपुर में प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर चौबे, प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया, कम्पोजिट विद्यालय बलियवां तथा कम्पोजिट विद्यालय बेलावर दुबावर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये. जिसके अन्तर्गत भगवानपुर चौबे में मतदाता शपथ एवं चुनाव पाठशाला, बलियवां में मतदाता जागरूकता पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में पोस्टर, स्लोगन कार्यक्रम तथा कम्पोजिट विद्यालय बेलावर दुबावर में रंगोली कार्यक्रम एवं चुनाव पाठशाला का सफल आयोजन किया गया. 

     इस अवसर पर बैतालपुर ब्लॉक के स्वीप नोडल अनुज कुमार पांडेय ने उपस्थित जनसमुदाय से शत प्रतिशत मतदान करवाने की बात कही तथा समस्त विद्यालय पर नवीन वोटर को मतदान के प्रति जागरूक किया . अंत में मतदाता शपथ कार्यक्रम से आयोजन को समाप्त किया गया.

 इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर चौबे के प्रधानाध्यापक श्री त्रिलोकी नाथ यादव, स0 अ0 नेहा सिंह, बीएलओ सुरेश चौहान उपस्थित रहे. वहीं प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में स0 अ0 सर्वेश चंद, नीतू, बृजेश सिंह, जे पी सिंह तथा समस्त बीएलओ उपस्थित रहे. कम्पोजिट विद्यालय बलियवां में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुरेमन देवी, श्रीमती मधु चौरसिया, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्रीमती प्रणिता सिन्हा, श्रीमती रफत अंजुम, श्रीमती शीला यादव आदि उपस्थित रहे तथा कम्पोजिट विद्यालय बैलावर दुबावर में श्री अबरार अहमद, श्रीमती तृषा प्रकाश गुप्ता, श्री कासिम अली तथा बीएलओ राकेश सिंह उपस्थित रहे. 

रंगोली, स्लोगन बनाने में बलियवां से अंकिता गुप्ता, जागृति गुप्ता, खुशी चौबे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं बेलावर दुबावर में कक्षा 7 की छात्रा चांदनी, जन्नत, गुड़िया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.