Friday, December 3, 2021

बनकटा में आयोजित किया गया मतदातन जागरूकता कार्यक्रम

मुख्य विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बनकटा ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय बतरौली और प्राथमिक विद्यालय टड़वा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को स्वीप नोडल राजीव कुमार मिश्रा ने मतदान कि शपथ दिलाई एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण की बढ़ी हुई तारीख के बारे में बताते हुए दिनांक 4 दिसंबर, शनिवार को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की बात कही।

कार्यक्रम में छात्रों ने मतदान संबंधी पोस्टर,स्लोगन बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया.कार्यक्रम में पूनम,अजमेरी,स्नेहा,खुशी,दीपू,चंचल,शैलेश,अभिषेक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बतरौली के प्रधानध्यापक श्री चंद्रशेखर, प्राथमिक विद्यालय टंडवा के प्रधानध्यापक श्री कमल किशोर,खुशबू यादव,मकसूदन यादव,धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।