Thursday, April 11, 2024

ग्राम सभा बोडिया अनंत बैतालपुर में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम..

देवरिया सदर विधानसभा के अंतर्गत बोडिया अनंत ग्राम सभा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम काआयोजन किया गया.छात्रों एवं शिक्षकों ने गांव में टोली बनाकर जनसंपर्क कर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती प्रियंका यादव ने  ग्रामवासियों से संपर्क कर उनको अपना नाम मतदाता सूची में जांचने एवं ना होने की स्थिति में तत्काल बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा 1 जून को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की.. 

    छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आराध्या यादव ने प्रथम अर्पिता सिंह द्वितीय एवं अनीस एवं सत्यम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.. प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा ने बताया कि यह सभी स्लोगन एवं पेंटिंग छात्र अपने घर के दरवाजों पर चस्पा करेंगे जिससे कि ग्रामवासियों में मतदान संबंधित जागरूकता बढे. कार्यक्रम में आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी,नीलम सिंह एवं सरोज यादव समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे...

पथरदेवा में बंजरिया मे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनिल कुमार सिंह bdo और Beo पथरदेवा उपस्थित हुए। बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन लिखा। और 1 जून को मतदान में भागीदारी बढाने में अपने अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया। स्कूल के सभी शिक्षक और अभिभावक भी सम्मिलित हुए।

बरहज ब्लाक में कंपोजिट विद्यालय करायल शुक्ल पर जागरूकता के संदेश सहित मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और बच्चियों द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन वाली मेहंदी लगाकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान ब्लाक के स्वीप नोडल  दीपक जायसवाल,शैलेंद्र सिंह भगवत प्रसाद दिनेश यादव रुक्मणि देवी कौशलेंद्र कुमार हनुमान गोंड अनिता मिश्रा बिंदु देवी सहित कई अध्यापक गण और ग्राम वासी उपस्थित रहे.. 

ग्राम सभा डुमरिया लाला देवरिया में  आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम..

बरहज विधानसभा के अंतर्गत डुमरिया  ग्राम सभा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशीष ने प्रथम रितिका द्वितीय एवं शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया... कार्यक्रम में सहायक अधयापक राहुल कुमार,राकेश तिवारी समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक सन्नी कुमार, सादाबृक्ष,सुबाष,हरिशंकर ,हरिकेश,विकेश आदि उपस्थित रहे..।.