बैतालपुर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरवा में बी०एल०ओ० उत्तम कुमार सिंह ने ग्रामवासियों से घर-घर जाकर जनसंपर्क कर उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम जांचने एवं एक तारीख को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान की शपथ दिलाई.
प्राथमिक विद्यालय बैतालपुर में छात्रों ने मतदान संबंधी पेंटिंग बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया.
रामपुर कारखाना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नोनिया छापर में सुमेधा सिंह के नेतृत्व में छात्रों में रैली निकाली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने मतदान संबंधी स्लोगन मेहंदी से हाथों पर लिखे..छात्रों ने मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग भी बनाई.
गौरी बाजार ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवतहा में बी०एल०ओ० शिल्पी गौर एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू सिंह ने चुनाव पाठशाला का आयोजन कर छात्रों से मतदान संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु शपथ दिलाई..
गौरी बाजार के मुंडेरा गांव में दो अलग-अलग जगहों पर निर्वाचन साक्षरता अभियान चलाया तथा मतदाता जागरूकता जनसंपर्क किया गया.बरहज ब्लाक में उच्च प्राथमिक विद्यालय हननहीं, प्राथमिक विद्यालय परासिया चौबे, प्राथमिक विद्यालय सिसई गुलाब राय, प्राथमिक विद्यालय लबकनी गंगा, प्राथमिक विद्यालय का कपरवार, प्राथमिक विद्यालय खुदिया बुजुर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में रैली निकाली गई एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सलेमपुर ब्लाक में एआरपी उग्रसेन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय छत्रपुरा मैं ग्रामवासियों एवं विद्यालय स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई..चुनाव पाठशाला के आयोजन के संबंध में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले सप्ताह में नियमित तौर पर मतदाताओं के विशेष वर्ग जैसे दिव्यांग,महिला, बुजुर्ग मतदाता को केंद्र में रखकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों एवं चुनाव पाठशालाओ का आयोजन किया जाएगा जिससे लोकतंत्र में सब की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके एवं लोकसभा चुनाव में 75% मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो सके..
इन कार्यक्रमों में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडेय, जनपद स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, सोशल मीडिया सेल प्रभारी शिखर शिवम त्रिपाठी, ज्ञानेश यादव, शशांक मिश्रा, मनीष यादव, अनुज पांडेय, दुर्विजय,केशव शाही, राजन वर्मा, समेत विभिन्न न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक सम्मिलित रहे..