पथरदेवा ब्लॉक के स्वीप नोडल केशव शाही ने ग्राम सभा मलवाबार में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
ग्राम सभा मुंडेरा और अराजी जागु टोला में बीएलओ अभिषेक पांडेय ने ग्राम वासियों से संपर्क कर उन्हें एक जून को अवश्य मतदान करने की बात कही.
रामपुर कारखाना विधान सभा में ग्राम सभा आमघाट में ज्ञानेश यादव ने ग्राम वासियों से जनसंपर्क कर उन्हें मतदान की महत्ता के बारे में बताया तथा बिना किसी भय, लोभ या प्रलोभन के निर्भीक होकर 1 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आह्वान किया..