Tuesday, April 23, 2024

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 1 जून को मतदान करने की अपील

दिनांक 23.4.2024 को  मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के
अंतर्गत विकासखंड  लार के प्राथमिक विद्यालय सूतावर पर  जागरूकता कार्यक्रम बीएसए शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहले मतदान फिर जलपान की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया..कार्यक्रम की तैयारी में प्राथमिक विद्यालय सूतावर एवं कोहरा सूतावर इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा सुंदर रंगोली, मेहंदी, हस्त निर्मित मतदाता सेल्फी प्वाइंट बनाया गया. उसके पश्चात  सभी बच्चों द्वारा हस्त निर्मित स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी का विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बिलकिस जहां एवं अन्य विद्यालय की महिला अध्यापकों  द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, स्वागत के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके ग्राम वासियों को 1 जून को  मतदान करने की अपील की.. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने  बच्चों से भी अपने अभिभावकों  को मतदान के लिए जागरूक करने एवं अपने घरों पर स्लोगन चिपकाने की बात कही..
प्रधानाध्यापिका बिलकिस जहाँ ने कहा की एक सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी की मतदान में भागीदारी जरुरी है अतः सभी लोग 1 जून को मतदान जरुर करें. 
अंत में मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान,समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया...समस्त कार्यक्रम के दौरान सहायक स्वीप नोडल जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, उनके साथ डॉ आलोक कुमार पांडेय एआरपी श्री सूरज श्रीवास्तव, स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा ,श्री देवेंद्र कुमार चौहान ग्राम प्रधान श्री व्यास मुनि गॉड विद्यालय के अध्यापिका पुष्पा यादव,संगीता सिंह,गीता, सबीना, इरशाद, संतोष, मोहम्मद खालिद, एवं गांव के गणमान्य  अजय यादव मनोज यादव शमशाद खान इसराइल खान आजाद मंसूरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे..