Tuesday, April 23, 2024

देसही देवरिया में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय  देसही देवरिया में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत मेहंदी, चित्रकला, रंगोली,क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु देसही देवरिया गांव का में रैली निकाला।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआl विद्यालय की बच्ची गीतांजलि के द्वारा सरस्वती  वंदना, स्वागत गीत गयाl इसके बाद प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.l एआरपी हिंदी धनंजय कुमार पाठक के द्वारा किया गयाl.अपने उद्बोधन में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए,और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए l कार्यक्रम को एआरपी अजीत कुमार सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, प्रदीप कुमार सिंह ने भी संबोधित कियाlकार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महफूजरहमान सिद्दीकी, अवधेश कुमार सिंह,सर्वेश कुमार राव, रविंद्र  प्रताप वर्मा, रुखसाना खातून  के द्वारा आयोजित किया गयाl  उपस्थित बच्चों अभिभावकों को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर बी एल ओ ओम प्रकाश राव,बीना राव,अजमेरी खातून, यशोदा कुशवाहा,प्रेमशिला, तजरून निशा, अफजल अंसारी,अनिता देवी के साथ ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहेl