विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत मेहंदी, चित्रकला, रंगोली,क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तरकुलवा में रैली निकाली गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के मध्य रंगोली, मेहंदी एवं चित्रकला तथा वाद- विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl उक्त कार्यक्रम ए आर पी कृष्ण कुमार गुप्त के देख- रेख में आयोजित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा विजय कुमार ओझा ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों से अपने अभिभावकों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा तथा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए,और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए l iske उपरांत मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक अशफाक अहमद सहायक अध्यापक शुभेंदु शुक्ला, ज्योत्सना राय, प्रीति गुप्ता, सुप्रिया मिश्र ने भी संबोधित कियाl कार्यक्रम में अन्य अध्यापक आशा कुमारी, सुनील शर्मा , सुनीश अंसारी तथा अंगद सिंह दीना नाथ यादव तथा बी एल ओ उपस्थित रहे।