भटनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंगहीडीह में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बीडीओ भटनी परशुराम
राम ने कहा कि हर घर अखल जगाकर एक जून को मतदान दिवस के दिन बूथ सभी मतदाताओं को लाना होगा। इस महापर्व में सभी का दायित्व निर्धारित है। कम मतदान वाले बूथों पर ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की सफलता तभी होगी जब सामान्य लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी ने बच्चों की रंगोली, मेहंदी आदि को सराहा। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ओपी शुक्ल, आनंद स्वरुप, माधव शुक्ल, मारुति नंदन मिश्र, शरद मिश्र, अभय कुमार सिंह, सरोज दे DEORIA वी, कल्पना देवी, प्रमोद कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।