Thursday, May 2, 2019

मेहंदी लगा और पानी पिला वोटरों को जागरूक किया


स्काउट एवं गाइड बेसिक शिक्षा परिषद दर ब्लॉक द्वारा स्वीप योजन के तहत चहरी चौराहे पर मतदाता
जागरूकता क्रार्यक्रम व निःशुल्क प्याऊ का आयोजन किया गया। इसमें मतदान के दायित्व पर प्रकाश डाला गया और भी से मतदान जरूर करने की अपील गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी दर ब्लाक विनोद त्रिपाठी ने प्याऊ का उद्धाटन किया। बीएसए ने कहा कि 19 मई मतदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है लोकतंत्र का महापर्व 19 मई को चुनाव के रूप में मनाया जाएगा । इस दिन हमे खुद मतदान करते हुए औरों को भी मतदान के लिए प्ररित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बडा़ त्यौहार है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को समानता के अधिकार के तहत बराबर मत का अधिकारी दिया गया है। ब्लॉक स्काउट मास्टर संदीप द्विवेदी ने सभी अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। बीएसए ने कहा कि  बीईओ विनोद त्रिपाठी ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को समानता के अधिकार के तहत बराबर मत का अधिकार दिया है। हम सभी को अपने कर्तब्य का पालन करना चाहिए। जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्र ने सभी को मतदाताओं को जागरूक करने और खुद मतदान करने का संकल्प दिलाया। पू0मा0वि0 पिड़रा के स्काउट दल के नेतृत्व में राहगीरों को ठंडा  पानी पिलाया गया और 19 मई को मतदान करने की अपील की गयी। जिला गाइड कैप्टन सुमन मिश्र व ब्लाक गाइड कैप्टन प्रिया गुप्ता ने महिलाओं को मेहंदी लागकर मतदान के लिए प्रेरित किया। स्काउट मास्टर अभिषेक त्रिपाठी ने  कार्यक्रम का संचालन किया.कार्यक्रम में स्वीप संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम् त्रिपाठी,संजीव दूबे आज उपस्थित रहे