Thursday, April 4, 2024

जनपद में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर दूसरे दिन चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जिलाधिकारी श्री अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत देवरिया जनपद के कम मत प्रतिशत वाले विभिन्न मतदान केंद्रों पर पर दूसरे दिन विशेष अभियान चलाया गया. रवीन्द्र किशोर शाही राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा, देवरिया के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि एस.डी.एम. देवरिया, श्री अवधेश कुमार निगम ने,प्राचार्य प्रो सतीश कुमार उपाध्याय, श्री अनिल कुमार सिंह, BDO पथरदेवा , श्रीगंगा राम नायब तहसीलदार, श्री गोपाल मिश्र BEO पथरदेवा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | प्रियंका मद्धेशिया तथा ऑचल पाठक ने सरस्वती वंदना एव सपना मद्धेशिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने छात्र - छात्राओं के साथ संवाद के क्रम में इनके मतदाता जागरूकता के स्तर को परखा तथा स्वंय मतदान करने तथा दूसरों को मतदाता बनने की प्रक्रिया पर बात की।  प्राचार्य महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में उपरोक्त सभी आगंतुकों   तथा केशव प्रताप शाही डॉ राहुल कुमार प्रसाद, मंच संचालक एवं नोडल श्री संजय कुमार गुप्ता, समस्त छात्र - छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया । SVEEP के तहत हुए प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा मुख्य अतिथि ने किया जो निम्न है -

मेंहदी प्रतियोगिता में तन्नु सिंह, शालू गुप्ता , अजीबुन खातून ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः प्रमिला भारती , पल्लवी मद्धेशिया , सिद्धार्थ प्रजापति ने प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी , रोशनी गुप्ता, सुजाता प्रजापति, काजल मद्धेशिया की टीम को जब द्वितीय स्थान रिया मद्धेशिया की प्राप्त हुआ । राष्ट्रगान के बाद आज का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया पिपरा में मतदाता जागरुकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र- छात्राओं एवम शिक्षकों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर ,स्लोगन ,बैनर के माध्यम से अपने अभिभावको एवं ग्राम वासियों को जागरुक किया। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडे ने मतदान के महत्व को बताते हुए सभी से सक्रिय सहभागिता की बात कही. जनपद स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए समाज के हर नागरिक को बिना किसी लोभ, भय या दबाव के मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए.  प्रनाध्यापिका रीता मिश्रा ने मतदान के महत्त्व के बारे में अवगत कराया..कार्यक्रम के संचालक राजन वर्मा  द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। जिसमें छात्रों के अतिरिक्त  उनके माता-पिता ने भी भाग लिया। 

विकासखंड भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ स्विप के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता रैली निकालकर, छात्रों के पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश कुशवाहा ने कहा की देवरिया जनपद में 1 जून को लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर "संसद" के लिए चुनाव होने जा रहा है,लोकतंत्र का यह उत्सव मतदाताओं की आशाओं और उम्मीदों को दिशा प्रदान करने का उत्सव है।अभियान में प्रत्येक मतदाता को वोट करने,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर और आस-पास के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित किया ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए... 

मो हुसैन इण्टर कालेज नवलपुर, सलेमपुर  मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के शिक्षक , बच्चे , आगनवाडी कार्यकत्री,जिला कृषि अधिकारी नोडल के रूप मे उपस्थित रहे.सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाया गया , जागरूकता रैली का आयोजन किया गया...

प्राथमिक विद्यालय सुभाष-1, रामगुलाम टोला, नगर क्षेत्र देवरिया पर मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं मतदान शपथ व जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

नगर क्षेत्र बरहज स्थित प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहज के छात्र छात्राओं  अभिभावकों और अध्यापकों की उपस्थिति में मतदाता शपथ दिलाकर रैली निकाली गई और बच्चों द्वारा शानदार मतदाता स्लोगन से युक्त रंगोली भी बनाई गई. 

इन कार्यक्रमों में अनुराधा जायसवाल, निसार अख्तर,रामगुलाम टोला पूर्वी तथा पश्चिमी वार्ड में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उनकी सहायिका, आमोद सिंह,शशि विनीता पांडे,बैजनाथ, निर्मला, सविता, प्राचार्य वीरेंद्र यादव,अभिनव,संतोष,कमलेश, ओम मप्रकाश,संजय राव,आलोक कुमार,मनोज,रामप्रवेश,विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवम् ग्रामवासी उपस्थित रहें।